पटना बना कोरोना का सबसे खतरनाक हॉटस्पॉट, जानें किस अस्पताल में हैं कितने बेड

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और खासकर राजधानी पटना  पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. एक दिन के भीतर पटना में 359 कोरोना के मरीजों के मिलने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग सकते में है. स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बार फिर से अस्पतालों (Patna Corona Hospital) में मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कारन सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.

पटना के सबसे बड़े अस्पताल में अभी कोविड के मरीजों के लिए 100 बेड की क्षमता है जहां तत्काल अभी 20 मरीज एडमिट हैं जबकि 80 बेड अब भी खाली हैं. उसी तरह से NMCH में भी 100 बेडों की क्षमता है, जहां अभी 13 कोरोना के पॉजिटिव मरीज एडमिट हैं. यहां 87 बेड अभी भी खाली हैं, इसके अलावे पटना के पाटलिपुत्र अशोक आइसोलेशन सेंटर में कुल 160 बेड की क्षमता है जहां अभी केवल 2 मरीज ही एडमिट हैं.

इस आइसोलेशन सेंटर में अभी भी 158 बेड खाली हैं. बिहार के अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में बेड की कोई कमी नहीं है, हालांकि पटना AIIMS में बेड से ज्यादा मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है. AIIMS में कुल 80 बेड की क्षमता है और इन सभी बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है. नोडल अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के मुताबिक AIIMS में अभी 95 कोरोना के मरीज एडमिट हैं, जबकि 80 बेड की ही अस्पताल में क्षमता है.

Share This Article