पटना – राजधानी एक्सप्रेस से 15 बोतल रॉयल स्‍टैग के साथ अटेंडेंट गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्‍करी का खेल पुरे जोरों से चल रहा है| आये दिन शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है| गुरुवार को नई दिल्‍ली से पटना आने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस के बी 9 कोच के अटेंडेंट रामबली पासवान को 15 बोतल रॉयल स्‍टैग के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। रामबली से पटना स्‍टेशन पर पुलिस पूछताछ कर रही है| गौरतलब है कि दानापुर स्टेशन पर मंगलवार को अजीमाबाद एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी और रेल इंजन के ड्राइवर के केबिन में छापेमारी कर विदेशी शराब की बोतलों से भरे पांच बैग बरामद किए गये थे|आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शराब बरामदगी के मामले में लोको पायलट समेत चार रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था| पुलिस प्रशासन को शराब तस्‍करी मामले में कड़ी कार्यवायी करने की जरुरत है तब ही इन शराब तस्करों पर लगाम लगाया जा सकता है|

Share This Article