City Post Live
NEWS 24x7

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे में पटना और आसपास भारी बारिश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 16 राज्यों के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग द्वारा 26 अगस्त तक के लिये जारी बारिश संबंधी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून राजस्थान के गंगानगर से यूपी के मेरठ, हरदोई होते हुए बिहार में पटना से गुजरते हुए असोम तक तेज हवा के साथ जाएगा. मानसून के दूसरे छोर के पटना से झारखंड की ओर दुमका होते हुए बंगाल की ओर जाने की संभावना है. मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार की दोपहर को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गुरुवार को पटना में 2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। गया में 4.6 एमएम, भागलपुर में 0.6 एमएम, अररिया में 5 एमएम, किशनगंज और नालंदा में 5 एमएम वर्षा दर्ज की गई. राज्य के अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान गिरकर 32.2 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गौरतलब है कि पटना में पिछले दिनों हुए बारिश के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया था. जिसके बाद जगह-जगह जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई थी. आलम ये था कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया था. लोगों का घर से निकलना मुश्किल था. यदि फिर उसी तरह की बारिश पटना में हुई तो हालात और बदतर दिखाई देगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.