सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं बिहार में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई गाइडलाइन्स जारी किये जा रहे हैं. वहीं इसे लेकर बिहार के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन, इसके लेकर आज AISF के कार्यकर्ताओं का गुसा फूट पड़ा है.
दरअसल, आज राजधानी में स्कूल कॉलेजो को बंद करने के और खुदा बख्श लायब्रेरी के एक हिस्से को तोड़ने के विरोध में AISF के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में AISF राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन हो. लेकिन बच्चों की पढ़ाई को नहीं रोका जाए क्योंकि कई विधानसभा में चुनाव हुए है और कई जगह अभी भी हो रहे है. ऐसे में स्कूल कॉलेज को भी खोला जाय.
वहीं अशोक राजपथ में पुल बनाने के नाम पर खुदाबख्श लायब्रेरी को तोड़ने का भी विरोध किया. बता दें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसके साथ ही देश के फिलहाल 5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. चुनावी जगहों पर कोरोना की खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है साथ ही कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन भी नहीं किया जा रहा. लेकिन, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढाई प्रभावित हो रही है.