सिटी पोस्ट लाइव :पटना airport से उड़ान भरनेवाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. पटना एयरपोर्ट का नया फ्लाइट्स शिड्यूल जारी हो ग्काया है.पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से विमानो के ऑपरेशन का नया शिड्यूल 30 अक्टूबर तक प्रभावी होगा. नए शिड्यूल में 6 जोड़ी नए विमान शामिल हैं.पटना से बेंगलुरु जानेवालों के लिए बुरी खबर है क्योंकि वहां के लिए एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट बंद कर दिया है. लेकिन राहत की बात ये है कि 23 अक्टूबर से इंडिगो (Indigo) की हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए एक-एक उड़ान शुरू हो रही है. 24 अक्टूबर से इंडिगो की ही मुंबई की रात वाली फ्लाइट शुरू होने जा रही है.
गौरतलब है कि कोरोना के बाद पहली बार नाइट फ्लाइट शुरू की जा रही है. 24 अक्टूबर की रात 12:35 बजे उड़ान का समय तय किया गया है. गो एयर ने दिल्ली के लिए एक, विस्तारा ने बेंगलुरु के लिए एक और स्पाइसजेट द्वारा अमृतसर के लिए एक नई फ्लाइट शुरू की गई है. पटना से अभी पहली फ्लाइट गो एयर की है जो सुबह में 7.35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है.इससे पहले दिल्ली के लिए 8:30 बजे पहली फ्लाइट थी. नए शिड्यूल में दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 9.30 बजे की है. नए शिड्यूल में भी दिल्ली के लिए अब 18 फ्लाइट्स है जबकि बेंगलुरू के लिए 8, मुंबई के लिए 7, कोलकत्ता के लिए 5, अहमदाबाद, हैदाराबाद और अमृतसर के लिए 3-3, पुणे, चेन्नई, गोवाहाटी के लिए 2-2, रांची और लखनऊ के लिए 1-1 विमान हैं.
Comments are closed.