पटना एयरपोर्ट का सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 49 किये गए क्वारेंटाइन.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना एअरपोर्ट का एक सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन ने उसके साथ काम करने वाले सफाइकर्मियों समेत 54 लोगों की पहचान की है, जिनमें से 49 को क्वारेंटाइन किया गया है. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा है कि एअरपोर्ट के किसी अधिकारी को अभी तक होम क्वारेंटाइन (Home quarantine) नहीं किया गया है. अभीतक एअरपोर्ट को सेनेटाइज भी नहीं किया गया है. एअरपोर्ट प्रशासन ने सफाईकर्मियों के आने पर रोक लगा दी है.
गौरतलब है कि संविदा पर काम करने वाले सफाईकर्मी की रिपोर्ट 24 अप्रैल की देर रात ही आ गई थी. 25 अप्रैल को शनिवार और 26 को रविवार होने की वजह से एअरपोर्ट पर आगे की कारवाई नहीं हो पाई है.आज सोमवार को एअरपोर्ट दफ्तर खुलने के साथ ही प्रशासन आगे की कारवाई करेगा.पटना डीएम के अनुसार 24 को जिन आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसमे एक एअरपोर्ट कर्मचारी भी था.अगर बाकी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो एअरपोर्ट के अधिकारियों को भी क्वारेंटाइन में रखा जा सकता है.