जानलेवा है पटना की हवा, 10 दिन में 4 गुना बढ़ा प्रदूषण .

City Post Live

जानलेवा है पटना की हवा, 10 दिन में 4 गुना बढ़ा प्रदूषण .

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गई है. 2-3 नवंबर को पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स ने रिकॉर्ड  तोड़ दिया है.पिछले दो दिनों से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स  400 से अधिक है. लोग आंखों में जलन महसूस कर रहे हैं. दो नवंबर की रात तक एक्यूआई का स्तर 428 था, जबकि 3 नवंबर की रात 8 बजे तक औसतन एक्यूआई स्तर 414 मापा गया. 25 अक्टूबर को एक्यूआई स्तर 103 था, जबकि 10 दिन बाद तीन नवंबर को 414 है. जो आम स्तर से करीब 4 गुना ज्यादा है.

प्रदुषण विभाग की तरफ से  लोगों को घर से मास्क लगा कर निकलने और घर के आस पास धूल कण को हवा में उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिडकाव करने की सलाह दी गई है. घरों की खिड़की बंद रखने, कमरे में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करने और दमा और अस्थमा से ग्रषित लोगों को  इनहेलर हमेशा अपने पास रखने की सलाह दी गई है.प्रदुषण के बढ़ते इस स्तर से बच्चों की सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है.जिन बच्चों को आस्थमा का प्रॉब्लम है,उनकी तकलीफ बहुत बढ़ गई है.

Share This Article