एनएमएसी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये पटना एम्स के डाॅक्टर
सिटी पोस्ट लाइवः एनएमसी बिल के विरोध में पटना में एम्स के डाॅक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से एम्स के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं बिल्कुल ठप हो गयी है। डॉक्टरों ने काम पर जाने से साफ मना कर दिया है. ये हड़ताल आरडीए के नेतृत्व में चल रही है. जिसका सीधा असर पटना एम्स में आने वाले नए मरीजों और पहले से भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. इससे पहले पटना पीएमसीएच के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी. पीएमसीएच में डॉक्टरों के इस विरोध से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
मरीज पीएमसीएच पहुंचकर वापस लौट जा रहे थे.दरअसल, कानून के लागू होने के साथ ही पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा होगी. जिसका नाम होगा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी डॉक्टरों को मेडिकल प्रेक्टिस करने के लिए टेस्ट देना होगा. वह यदि इस परीक्षा को पास करते है तभी उन्हें मेडिकल प्रेक्टिस करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा. इसी के आधार पर पोस्ट ग्रैजुएशन में एडमिशन किया जाएगा.