पटना आसरा होम मामलाः जेल से बाहर आयी मनीषा दयाल, हाईकोर्ट ने दी थी जमानत
सिटी पोस्ट लाइवः पटना आसरा होम मामले में आरोपी आसरा होम की संचालिका मनीषा दयाल आज जेल से बाहर आ गयी। इस मामले में पटना हाइकोर्ट ने उन्हें 14 दिसम्बर को हीं जमानत दे दी थी लेकिन कुछ प्रक्रियाओं की वजह से उन्हें जेल में रूकना पड़ा था। आपको बता दें कि पटना स्थित आसरा होम में दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस का शिकंजा मनीषा दयाल पर कसता गया। यहीं नहीं कुछ लड़किया शेल्टर होम से भागने की कोशिश करती भी पकड़ी गयी थी, संदिग्ध परिस्थितियों में 2 लड़कियां मृत भी पायी गयी थी।
इस घटना के बाद आसरा होम की संचालिका मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले न्यायाधीश एस कुमार की एकल पीठ ने मनीषा दयाल द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. वे पिछले 4 महीने से जेल में बंद थी. मुजफ्फपुर शेल्टर होम मामला सामने आने के बाद राज्य के अन्य आसरा होम की जांच में यह पता चला कि राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित आसरा होम में भी कुछ गड़बड़ियां हुई है.