कड़ी सुरक्षा के बीच आज ब्रजेश ठाकुर को आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से भेजा जायेगा पटियाला जेल
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज रात आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब के पटियाला जेल भेजा जाएगा. भागलपुर से दो दारोगा, दो पार्टी आर्म्स गार्ड के साथ जाने वाली है। कुल 13 लोगों का रिजर्वेशन हुआ है. जेल प्रशासन ब्रजेश ठाकुर को पटियाला जेल भेजने के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहा है. इसके अलावा पुलिस लाइन में भी जवानों को तैयार कर दिया गया है.
आम्रपाली एक्सप्रेस (कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस) नवगछिया होकर अमृतसर जाती है. नवगछिया में ट्रेन का समय रात करीब 12.00 बजे है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि -“ब्रजेश ठाकुर एक प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके बिहार के जेल में रहने से बालिका गृह यौनशोषण मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. इस मामले में कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों ना आपको बिहार से बाहर के जेल में भेजा जाए?” इसके बाद सोमवार को हुई मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के हाई सिक्यूरिटी पटियाला जेल में ट्रांसफर किया जाए. जिसके बाद आज ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर जेल से पंजाब के पटियाला जेल भेजा जा रहा है.
बता दें कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही सीबीआई की सिफारिश पर इसके मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर को खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है.सीबीआई ने आशंका जताई थी कि मुजफ्फरपुर जेल में रहते हुए ठाकुर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है. ब्रजेश ठाकुर के अलावा उसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति में काम करने वाली आठ महिलाएं, निलंबित चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर रवि रौशन, समाज कल्याण विभाग की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी और ठाकुर का ड्राइवर विजय भी मुजफ्फरपुर जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें – सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जंयती के मौके पर एक साथ दौड़ा पूरा बिहार