सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ढाई महीने बाद आज मुख्यमंत्री आवास सेबाहर निकले हैं.पटना में गुरुवार की रात हुई बारिश से हुए जल जमाव का जायजा लेने और शंप हाउस का निरिक्षण करने निकले नीतीश कुमार पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम भी पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने कोविड के इलाज को लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम में बने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया.नीतीश कुमार ने कोविड के मरीजों के इलाज को लेकर बने इस अस्पताल की व्यवस्था को हर चीज का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पटना कमिश्नर और डीएम कुमार रवि भी मौजूद रहे.आज सीएम नीतीश कुमार बारिश के दौरान राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है, इसका जायजा लेने निकले थे.सीएम नीतीश दिन के 11 बजे से पटना नगर निगम के सात अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे .मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, योगीपुर संप हाउस और ड्रेनेज, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल बैरिया, और गांधी सेतु आदी इलाके में खुद घूम-घूमकर जलजमाव की स्थिति के निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है इसका जायजा लिया.
गौरतलब है कि पिछले साल पटना में हुई जबरदस्त बारिश के कारण पूरा शहर डूब गया था.सरकार की काफी फजीहत हुई थी. इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार ने विभिन्न समितियों का गठन किया है .लेकिन इसके बावजूद गुरुवार की देर रात तक हुई बारिश से पटना के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए हैं.सारी तैयारियों पर पानी फिर गया है.नीतीश कुमार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.सूत्रों के अनुसार आज के जल जमाव को लेकर कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.