कोरोना के डर से उड़ान नहीं भर रहे यात्री, मुंबई से लेकर दिल्ली की कई फ्लाइट रद्द.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के डर से लोग यात्रा करने से बाख रहे हैं.इस वजह से ट्रेन और हवाई जहाजों को यात्री नहीं मिल रहे हैं.यात्रियों की कमी की वजह से रेलवे ट्रेनों को रद्द कर रहा है.अब लोग संक्रमण से बचाव के लिए यात्री फ्लाइट से दूरी बनाने लगे हैं.यात्रियों की कमी की वजह से विमानों के रद होने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को बड़ी संख्या में फ्लाइट रद कर दी गई. गुरुवार को बड़ी संख्या में फ्लाइट रद कर दी गई.

पटना से बंगलुरू जा रही फ्लाइट को रास्ते से डायवर्ट करना पड़ गया. विमान क्यों डायवर्ट किया गया? वजह नहीं पता चल सकी.फ्लाइटों के कैंसिल होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 8480 को रद कर दिया गया. इसी तरह मुंबइ से आने वाली फ्लाइट स्पाइस जेट का विमान एसजी 258 रद्द रहा. इंडिगो की रांची से आने वाली फ्लाइट 6इ925 भी कैंसिल कर दी गई.

इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट 6इ2059 भी रद्द करनी पड़ी. इंडिगो की मुंबइ से आने वाली फ्लाइट 6इ5514 को भी रद्द कर दिया गया. इसी तरह दिल्ली से पटना आने वाली जी 8231 भी रद्द रही.रात को गो एयर की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट जी 8198 कैंसिल कर दी गइ. इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6इ6963 रद्द रही. हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6961 भी रद्द रही. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार कोरोना के चलते कुछ फ्लाइटों को रद किया गया है. इनमें दिल्ली, मुंबई, रांची और बेंगलुरु की तरफ आने और जाने वाले विमान हैं. बहरहाल फ्लाइटों के कैंसिल होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Share This Article