सीएम नीतीश से पशुपति पारस ने की मुलाकात, पीएम मैटेरियल को लेकर कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सुबह-सुबह केसी त्यागी के उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने के बाद सियासत गर्म हो गयी थी. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. जिसके बाद से सियासी गलियारे में एक बार फिर से हलचल पैदा हो गयी है. हालांकि, खबरें सामने आ रही है कि उन दोनों के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को लगाने संबंधी संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है. पशुपति पारस ने सीएम से शाम 4 बजे मिलने का समय मांगा था.

वहीं खबर की माने तो, लोजपा पारस गुट के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज भी पशुपति कुमार पारस के साथ मौजूद थे. बता दें कि, नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने वाले प्रस्ताव को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. राजनीतिक नेताओं के बीच लगातार इस मुद्दे को लेकर वार-पलटवार जारी है. इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर बयान दिया है.

दरअसल, पशुपति पारस का कहना है कि,  जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम की सब योग्यता है. लेकिन, अभी कोई वैकेंसी नहीं है तो इससे सब बात स्पष्ट हो जाती है. साथ ही कहा कि,  एडीए में जो भी फैसला होगा उनको मान्य होगा. इस दौरान जातिगत जनगणना को लेकर भी पशुपति पारस ने कहा कि, एनडीए का जो भी फैसला होगा वे उन्हें भी मंजूर होगा.

Share This Article