सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को लोजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ. पशुपति पारस के गुट ने इस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की. जिसमें निर्विरोध पशुपति पारस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. इसके साथ ही वे पशुपति पारस पहले पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं.
इस बैठक में पार्टी के चार सांसद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में लोजपा सांसद पशुपति पारस. सांसद महबूब अली कैसर, सांसद बीना देवी चंदन सिंह मौजूद रहे. हालांकि इस बैठक में प्रिंस पासवान मौजूद नहीं रहे. उनके न आने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
गौरतलब है कि लोजपा का भीतर जिस तरह से घमासान मची हुई है, जहां चिराग पासवान कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं, वहीं पारस गुट की तरफ से बनाए गए चुनाव प्रभारी सूरजभान सिंह ने पटना के कंकड़बाग स्थित अपने आवास पर इस बैठक का आयोजन कर पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.