पार्टी विधायक प्रदीप यादव को दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने पार्टी विधायक प्रदीप यादव को दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। झाविमो के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संल्पितता के आरोप में संबंधित शिकायत पत्र और प्रमाण के साथ प्रदीप यादव से स्पष्टीकरण पूछा गया था। इस संबंध में चार फरवरी को उन्हें पत्र निर्गत किया गया था और उनसे 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा। इसलिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार पार्टी विरोधी गतिविधि में संल्पितता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 के बाद से ही लगातार प्रदीप यादव पार्टी विरोधी काम कर रहे थे। वह पार्टी के नीति सिद्धांत के उपर जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए उन पर यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के एक अन्य विधायक बंधु तिर्की को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है। यह पूछे जाने पर एनआरसी पर झाविमो का क्या कहना है। इस पर सिंह ने कहा कि पार्टी ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। झाविमो कार्यसमिति की बैठक 11 फरवरी को होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे। बैठक में ही इन सभी विषयों पर निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर झाविमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी तौहिद आलम आदि मौजूद थे।