आईजीआईएमएस में स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी से वसूला पार्किंग चार्ज, पार्किंग एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

City Post Live - Desk

आईजीआईएमएस में स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी से वसूला पार्किंग चार्ज, पार्किंग एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी से पार्किंग चार्ज वसूलना पार्किंग एजेंसी को मंहगा पड़ गया है। एजेंसी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई भी हो सकती है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अपने किसी रिश्तेदार को देखने आईजीआईएमएस गये हुए थेे। इस दौरान पार्किंग एजेंसी के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी से भी पार्किंग चार्ज वसूल लिया। स्वास्थ्य मंत्री से पार्किंग वसूली की बात जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को पता चला तो अधिकारी सकते में आ गए। संस्थान के निदेशक ने आपात बैठक बुलाकर अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दी। पार्किंग एजेंसी से भी पूछताछ की ।

गौरतलब है कि पहले भी कई प्रमुख लोगों से इस तरह जबरन पार्किंग चार्ज वसूलने की घटना की जानकारी आईजीआईएमएस प्रबंधन को मिली है, लेकिन आज तक पार्किंग एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।स्वास्थ्य मंत्री के मामले में भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कहा गया है कि पार्किंग एजेंसी को शो कॉज दिया गया है संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article