प्राईवेट स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्री का बड़ा आदेश- तीन महीनें तक न लें फीस
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में उन अभिभावकों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जिनके बच्चे प्राईवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। दरअसल झारखंड सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री ने प्राईवेट स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है कि वे तीन महीने तक स्कूल की फीस न लें। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने इस संबंध में विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकृति दे दी है.
शिक्षा मंत्री ने फिलहाल राज्य के निजी विद्यालयों में तीन माह तक किसी प्रकार के शुल्क लेने पर रोक लगा दी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने निर्देश दिया है कि कोरोना संकट के दौरान अभिभावकों पर शुल्क के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाये.
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं किया जाये. इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है. कमेटी इस मामले में पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी. कमेटी को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसी के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी.