सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा में जब से टूट हुई है तब से चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस एक दुसरे के खिलाफ हो गए हैं. दोनों एक-दुसरे पर जबरदस्त भड़के हुए हैं. इसी क्रम में पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर एक आरोप लगाया है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर पार्टी लोजपा को कमजोर बनाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने लोजपा का असली वारिस खुद को बताया है.
खबर की माने तो, उनका कहना है कि मेरे भैया (रामविलास पासवान) ने 1970 में ही कह दिया था कि स्व. रामविलास पासवान का असली राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं ही हूं. इसी दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर पार्टी को कमजोर बनाने की बात कही. उनका यह भी कहना है कि, हाजीपुर के पास खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खोलने की पहल उनके मंत्रालय के द्वारा की जा रही है. इसके अलावा केला उत्पादन के लिए विख्यात हाजीपुर और लीची उत्पादन के लिए विश्वविख्यात मुजफ्फरपुर के किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.
बता दें कि, कल से पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से आभार यात्रा की शुरुआत की है. लेकिन शुरुआत होने से पहले ही हाजीपुर में चिराग गुट के कार्यकताओं ने उन्हें घेर लिया. इतना ही नहीं नारेबाजी के साथ काले झंडे दिखाए गए. उनके खुद के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में पारस के काफिले पर और कार्यकर्ताओं पर मोबिल से अटैक भी किया गया.