बिहार के पारा मेडिकल के छात्र भूख हड़ताल पर, आज PMCH में किया खूब बवाल.
पटना के एनएमसीएच कैंपस में मंगलवार को पारा मेडिकल छात्र बैठे हुए हैं भूख हड़ताल पर.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के पारा मेडिकल छात्र मंगलवार से अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर चले गये हैं. मंगलवार को पारा मेडिकल छात्रों ने अपने-अपने कॉलेजों में प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया. छात्रों ने उन्हें घंटों बंधक बनाए रखा. कॉलेज कैंपस में ही छात्र अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठ गए. पीएमसीएच और एनएमसीएच के पारा मेडिकल के छात्र संयुक्त रूप से एक साथ भूख हड़ताल पर एनएमसीएच कैंपस में बैठे हुए हैं.
बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में पारा मेडिकल छात्र लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. 8 सितंबर को पारा मेडिकल छात्रों ने पीएमसीएच से लेकर कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला था. 10 सितंबर को छात्रों ने पीएमसीएच के मेन गेट पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दिया था. मेन गेट पर नो इंट्री का बैनर भी टांग दिया.
13 अगस्त को जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का शिलान्यास करने पीएमसीएच पहुंचे थे. पारा मेडिकल छात्रों ने अपनी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सामने राखी थी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मांगों पर विस्तार से बात करने के लिए पारा मेडिकल छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को अपने दफ्तर बुलाया भी था. लेकिन बात आगे नहीं बढी.
परा मेडिकल के छात्रों की निम्न मांगें हैं-
- बिहार पारा मेडिकल कोर्स में अध्ययनरत छात्रों को नर्सिंग छात्रों के तर्ज पर पारिश्रमिक राशि दी जाए.
- बिहार मेडिकल काउंसिल की तर्ज पर बिहार पारा मेडिकल काउंसिल का निर्माण किया जाए.
- बिहार पारा मेडिकल का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए.
- सभी पारा मेडिकल छात्रों को छात्रवास की सुविधा दी जाए.
- बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में पारा मेडिकल डिग्री कोर्स की शुरुआत की जाए.
- सभी मेडिकल कॉलेजों में पारा मेडिकल कोर्स में सभी विषयों की पढ़ाई संबंधित डिपार्टमेंट में हो.
- बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में Male GNM को प्रशिक्षण दिया जाए.