सिटी पोस्ट लाइव: पप्पू यादव का मामला अब बिहार की राजनीति में काफी गरमा गया है. उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला तो वहीं अब उनकी पत्नी ने अपना बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन काफी डरी हुई हैं और इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, पप्पू यादव जब से कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. तब से वह लगातार अपने घर परिवार की चिंता किये बिना लोगों की मदद कर रहे हैं.
एक जनप्रतिनिधि होते हुए उन्होंने लोगों की काफी मदद की है. अब ऐसे में सरकार जो भी उनके साथ कर रही है वही बहुत ही गलत है. साथ ही उनकी पत्नी ने यह भी कहा कि, जो भी हो रहा है वह गलत हो रहा है. पप्पू यादव को साजिश के तहत जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. मुझे पूरा शक है कि, गिरफ्तारी के नाम पर सरकार द्वारा षडयंत्र रचा जा रहा है और उनकी जान को भी खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि, अगर पप्पू यादव को उनकी गिरफ्तारी के अंदर कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी एनडीए सरकार, नीतीश कुमार और भाजपा को लेनी होगी.
इस तरह पप्पू यादव की पत्नी ने सरकार के खिलाफ अपना बड़ा बयान दे दिया है. बता दें कि, इससे पहले नीतीश कुमार के अपने ही मंत्री ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस मामले में न्यायिक जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उनकी गिरफ्तारी को मानवता के लिए खतरनाक बताया तो वहीं दूसरी तरफ वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को असंवेदनशील कहा.