सिटी पोस्ट लाइव: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इसी क्रम में अब पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन आज पटना आ रही हैं. मालूम हो कि पप्पू यादव को 32 साल पुराने केस को लेकर गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद जाप समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश भरा हुआ है. पप्पू यादव कोरोना पीड़ितों की लगातार सेवा में लगे थे वहीं, अब उनकी पत्नी भी उनके नक़्शे कदम पर चलने की ठान ली हैं. दरअसल, उनकी पत्नी रंजीत रंजन का कहना है कि, वे सरकार को चुनौती देने के लिए पटना आ रहीं हैं.
साथ ही उनका कहना है कि, पप्पू यादव लगातार कोरोना संक्रमितों की सेवा थे लेकिन अब उनके जेल में जाने के कारण कोरोना संक्रमितों की सेवा रुक चुकी थी जो अब फिर से शुरू होगी. वे पप्पू यादव के नक़्शे कदम पर चलते हुए कोरोना संक्रमितों की हर ज़रूरतों को पूरा करेंगी और उनकी मदद करेंगी. साथ ही कहा कि, अगर सरकार को लगता है कि ये गलत है तो जो भी कदम उठाना है उठाए, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है. इस वक़्त पप्पू जी जैसे सेवा की जरूरत बिहार की जनता है.
बता दें कि, रंजीत रंजन ने सरकार पर अपना काफी आक्रोश दिखाया था. उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार पर कई आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि, पप्पू यादव को किसी सरकार द्वारा मारने की साजिश की जा रही है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि, सरकार की गिरफ्तारी में यदि पप्पू यादव को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और भाजपा सरकार होगी. वहीं, आज वह पटना आ रहीं हैं.