सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमाशन तेज हो गया है.महागठबंधन और NDA के घटक दलों के बीच अभीतक सीटों का बटवारा नहीं हुआ है.इस बीच जन अधिकार पार्टी (JAP) ने प्रदेश की 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) उर्फ राजेश रंजन ने कहा कि उनकी पार्टी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पटना की सभी 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गौरतलब है कि जाप के बारे में कहा जा रहा था कि वह तीसरा मोर्चा बनाने की अगुवाई कर रहा है. आने वाले समय में थर्ड फ्रंट आकार ले सकता है. लेकिन जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच अब जाप ने भी ऐलान कर दिया है कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने ऐसा कर एक स्पेस अभी भी छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के एक नेता ने भी 160 पर अपने उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया था.हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गई है. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने बिहार की सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. बहुजन समाज पार्टी ने भी बिहार की सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है.