City Post Live
NEWS 24x7

NDA को हराने का पप्पू यादव का फार्मूला- दलित या अति-पिछड़ा हो CM का उम्मीदवार

पप्पू यादव का कहना है कि लालू परिवार के नेत्यारित्व में NDA को हराना मुश्किल, दलित हो चेहरा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जाप पार्टी के संरक्षक मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी के साथ मर्जर और तालमेल का संकेत दिया है.पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रिय पार्टी है. उसके प्रति वो बहुत सम्मान का भाव रखते हैं. कांग्रेस अगर बिहार को बचाने के लिए उन्हें खाद भी बनाना चाहेगी तो बनने को तैयार हैं. मतलब साफ़ है पप्पू यादव कांग्रेस के साथ जाने के लिए अपनी पार्टी की अलग अपहचान को भी मिटाने को तैयार हैं.

लेकिन पप्पू यादव ने ये भी साफ़ कर दिया है कि बिहार में लालू यादव के नेत्रित्व में NDA से लड़ाई लादना संभव नहीं है.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू और नीतीश दोनों को पंद्रह पंद्रह साल देख चुकी है. झेल चुकी है. अब उनको दुबारा सत्ता में लाने को तैयार नहीं है. पप्पू यादव ने NDA को शिकश्त देने का नया फार्मूला भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में किसी दलित या फिर अति-पिछड़े को मुख्यमंत्री के रूप इ प्रोजेक्ट कर NDA को धुल छठा सकता है. पप्पू यादव का कहना है कि इसी लाइन पर महागठबंधन के तमाम घटक दल सोंच रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से लेकर तमाम घटक दल ये कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM उम्मीदवार नहीं हैं. लेकिन सच्चाई ये भी है कि बिहार में RJD सबसे बड़ा घटक दल है. उसका सबसे ज्यादा जनाधार है और लालू यादव तेजस्वी यादव को छोड़कर और किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार नहीं होगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.