सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में फिलहाल सबसे बड़ी हॉट टॉपिक पप्पू यादव की गिरफ्तारी बनी हुई है। ये गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई जब जाप सुप्रीमो घुम-घुमकर कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे थे। यही नहीं खराब स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई ऐसे मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वो खुद कोर्ट के सामने पेश होंगे।
32 साल पुराने अपहरण के मामले में गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव को सुपौल जिले के वीरपुर जेल में बंद कर दिया गया। इस दौरान पप्पू यादव लगातार अपनी सेहत का हवाला देते रहें कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाये।
जिसके बाद उनके स्वास्थ्य जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुशंसा कर दी है। उन्हें किस अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा, इसके लिए गुरुवार को डीएम, एसपी सहित डॉक्टर बैठक कर निर्णय लेंगे। बुधवार की देर शाम मेडिकल बोर्ड के सदस्य वीरपुर जेल जाकर पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने पूर्व सांसद को इलाज की आवश्यकता बताते हुए हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा की है। प्रशासन उसपर जल्द निर्णय लेगा।
बात दें पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उन्हें मधेपुरा पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के सामने पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में वीरपुर में बने क्वारंटाइन जेल में भेज दिया.