पत्नी का प्रेम प्रसंग हुआ उजागर -पप्पू यादव ने पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी

City Post Live

सिटीपोस्टलाई:पप्पू यादव को अपनी शादी के बाद जब अपनी पत्नी करिश्मा के प्रसंग की जानकारी मिली .फिर क्या था पप्पू यादव ने पत्नी शादी उसके प्रेमी से करवा दी.दरअसल हुआ ये कि करिश्मा प्यार पंकज से करती थी लेकिन मां-बाप ने शादी करवा दी पप्पू यादव के साथ.करिश्मा ने परिवार के दबाव में शादी तो कर ली पप्पू यादव से लेकिन वह अपने पुराने प्रेम को नहीं भुला पाई.मौका पाकर वह अपने प्रेमी पंकज से चोरी चुप्पे मिलती रही .एक दिन यह चोरी पकड़ी गई .अपनी प्रेमिका से मिलने आया पंकज प्रेमिका के साथ पकड़ा गया.गावं वालों ने पंकज की जमकर धुनाई कर दी .

पंकज की धुनाई के बाद गावं की पंचायत बैठी .पंकज ने अपने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार कर ली.सच्चाई जानने के लिए करिश्मा को पंचायत के सामने लाया गया .अपने प्रेमी की धुनाई देख करिश्मा रो पडी .उसने अपने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार ली .दोनों का प्रेम देख पंचायत धर्म-संकट में फंस गई .मामला एक विवाहिता के प्रेम कहानी का था.लेकिन करिश्मा के पति पप्पू यादव  “हम दिल दे चुके सनम ” के देवगन की तरह अपनी पत्नी पत्नी शादी उसके प्रेमी से करा दी.पंकज के साथ गावं के मंदिर में कुछ  गावं वाले बराती तो कुछ सराती बन गए.झट मंगनी पट विवाह हो गया.पंकज और गावं वालों ने ख़ुशी ख़ुशी दोनों प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद देकर भेंज दिया.

यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है और ना ही “हम दिल दे चुके सनम” फिल्म की रिमेक है.यह कहानी है गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के भोरे गावं के पप्पू यादव की है जिसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी .करिश्मा की शादी एक साल पहले पप्पू यादव के साथ हुई थी. जब पप्‍पू को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़े :अद्भुत मिसाल: 6 दिन https://archive.citypostlive.com/wp-admin/post.php?post=8199&action=editबाद ही प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी …

 

Share This Article