सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हादसों और हादसों के शिकार पीड़ितों से मिलने पहुँचने वाले नेताओं में पप्पू यादव सबसे आगे रहते हैं. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान अक्सर पप्पू यादव राबिनहुड वाले अपने अंदाज में लोगों की मदद करते भी दिख जाते है. लेकिन हाजीपुर में रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने खुद को उस वक्त अजीबोगरीब हालत में फंसा पाया, जब पीड़ित परिवार की मदद देने के लिए पप्पू यादव अपनी जेब टटोटले दिखे और पप्पू यादव की जेब खाली मिली. मदद के लिए पप्पू यादव अपने समर्थको से रिरियाते रहे, लेकिन पप्पू के समर्थक महाकंजूंस निकले.
राघोपुर के जुड़ावनपुर चकसिंगार में रेप की शिकार एक नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने पप्पू यादव अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और चलते समय मदद के लिए अपने जेब में हाथ डाली. लेकिन पप्पू यादव की जेब खाली थी.
रॉबिनहुड वाले इमेज पर बट्टा न लगे, इसलिए मौके पर ही पप्पू यादव अपने समर्थकों से हजार – 2 हजार इकट्ठा करने को कहा. खुद की खली जेब देख पप्पू यादव सैकड़ों की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के नाम ले लेकर पैसे मांगते रहे. लेकिन काफी देर तक समर्थकों में से मुश्किल से एक्का दुक्का समर्थक ने 2 – 4 हजार निकाल पप्पू के हाथ पर डाला. पप्पू यादव अपने समर्थकों को पैसे वाला होने की बात कह ललकारते रहे , लेकिन पैसे के नाम पर समर्थकों की भीड़ में सन्नाटा पसरा रहा और कई समर्थक खीसे निपोरते दिखे.
हालात देख पप्पू यादव अगले दिन मदद का आश्वासन देकर निकल लिए. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार का अकाउंट नंबर माँगा और भरोसा दिया की अगले दिन उनके खाते में मदद डलवा देंगे. मुश्किल हालात में लोगों की मदद का पप्पू यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है. बिहार भर में घूम घूमकर लोगों की मदद करने वाले पप्पू यादव की दरियादिली भी जगजाहिर है.
लेकिन हाजीपुर में जिस तरह से मौके पर पप्पू यादव की जेब खाली मिली , और उनके साथ चलने वाले समर्थको की भीड़ …. 2 – 4 हजार निकालने में ही खीसे निपोरने लगे. उससे एक बात तो साफ़ दिखा की बेशक पप्पू यादव लोगों की मदद में रॉबिनहुड जैसे हो. लेकिन उनके साथ चलने वाले समर्थकों का हुजूम महाकंजूस निकला.
वंही राघोपुर के इस रेप पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने लालू तेजस्वी पर अपना गुस्सा निकाला. पप्पू यादव ने तेजस्वी के क्षेत्र में हुए इस वारदात को लेकर तेजस्वी यादव को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही. पीड़ित परिवार की गरीबी और मदद का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने अगले दिन मदद भिजवाने का आश्वासन दिया.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट