किसानों के हक की आवाज बुलंद करने में पप्पू यादव आगे, जाप कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु को किया ब्लॉक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध तो लगातार जारी है ही साथ ही राजनीतिक दल भी विरोध में सड़क पर उतरने लगे हैं. आज इस बिल के खिलाफ किसान कर्फ्यू कर देश भर में चक्का जाम किया जा रहा है.पटना समेत पूरे बिहार में भी इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.जाप के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने सबसे पहले चक्का जाम कर दिया.

किसान बिल को लेकर बिहार में विपक्ष ने चक्का जाम सुबह से ही शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव भी सुबह 9 बजे इस बिल के खिलाफ बिहार बंद का के ऐलान को सफल बनाने के लिए ट्रेक्टर पर सवार होकर निकल गए. लेकिन किसानों के हक की लड़ाई में बिहार में पप्पू यादव की पार्टी ने सबसे पहले चक्का जाम कर लीड ले लिया. पप्पू यादव की सेना आज सुबह सुबह ही सड़कों पर उतर गई.

वैशाली में जाप कार्यकर्ताओं ने आज महात्मा गांधी सेतु को पूरी तरीके से बंद कर आगजनी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाप कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया जिसकी वजह से करीब 8 से 10 किलोमीटर तक गाड़ी की लाइन लग गई. सड़क पर आगजनी और सड़क को बंद कर दिया गया. सुबह से ही जाप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Share This Article