सिवान नहीं छपरा एसपी के खिलाफ पप्पू यादव ने किया है महा-युद्ध का एलान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उन्होंने महा-युद्ध का एलान सिवान एसपी के खिलाफ नहीं बल्कि छपरा एसपी के खिलाफ किया है.गौरतलब है कि कल उन्होंने यह एलान किया था और खबर छप गई थी कि पप्पू यादव ने सिवान एसपी के खिलाफ महा-युद्ध का एलान किया है.सिवान  एसपी ने कहा कि उनके यहाँ ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिसके कारण पप्पू यादव ऐसा एलान करेगें. जब पप्पू यादव के विडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह विडियो सिवान का नहीं बल्कि छपरा का है और उन्होंने सिवान नहीं बल्कि छपरा एसपी के खिलाफ जंग का एलान किया है.

आज पप्पू यादव मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलेगें और छपरा एसपी के खिलाफ कारवाई की मांग करेगें. अगर छपरा एसपी के खिलाफ कारवाई नहीं हुई या फिर छपरा एसपी ने खुद अपनी गलती नहीं सुधारी तो पप्पू यादव रविवार को अपनी घोषणा के अनुसार छपरा में एसपी के खिलाफ जन-आन्दोलन करेगें.पप्पू यादव के इस एलान से छपरा पुलिस सकते मी है.

Share This Article