स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सासंद पप्पू यादव, पैसे के दम पर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कबूली
सिटी पोस्ट लाइवः सासंद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव इस बार ज्यादा बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं और चुनाव के वक्त वो जिस नयी मुश्किल में फंसे हैं उससे उनकी राजनीतिक राह मुश्किल हो सकती है। दरअसल पप्पू यादव एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग में फंस गये हैं। चैनल के स्टिंग में सांसद पप्पू यादव ने पैसे के दम पर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें तकरीबन ढाई करोड़ रूपये बांटने पड़ते हैं।
चैनल के छुपे हुए कैमरे में पप्पू यादव पत्नी के लिए रूपये मांगते भी कैद हुए हैं। वीडियो में पप्पू यादव यह कहते नजर आ रहे हैं कि जो दिखता है वही बिकता है। पप्पू यादव वीडियो में यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो उनकी पत्नी रंजीता रंजन केन्द्र में मंत्री बनेंगी। जाहिर है इस स्टिंग आॅपरेशन के सामने आने के बाद पप्पू यादव की मुश्किलें दोहरी हो गयी है।
पहले हीं तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में उनकी एंट्री नहीं होने दी और पप्पू यादव के खिलाफ मधेपुरा से शरद यादव को मैदान में उतार दिया। दूसरी तरफ खबर यह है कि उनकी पत्नी रंजीता रंजन की राह भी तेजस्वी मुश्किल कर सकते हैं। और अब इस स्टिंग आॅपरेशन ने पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है।