वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज सुपौल स्थित वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर है। पप्पू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह बात सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया के इशारे पर हुई हैं। मैं इनको बेनकाब करके रहूंगा।

उन्होंने बताया कि इस जेल में न वाशरूम है , न पानी है, ना ही कमोड ट्वायलेट हैं। हाल में ही मेरा दो आपरेशन हुआ हैं। कोरोना मरीजों की सेवा करना , उनकी जान बचाना अगर अगर अपराध है तो मेरी लड़ाई जारी है

पप्पू यादव के ट्विटर के कुछ अंश:- वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है ।

कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!*

Share This Article