तेजस्वी और नीतीश पर बरसे पप्पू यादव, नेता-नौकरशाही-अफसरशाही का राज्य में नेक्सस

City Post Live

तेजस्वी और नीतीश पर बरसे पप्पू यादव, नेता-नौकरशाही-अफसरशाही का राज्य में नेक्सस

सिटी पोस्ट लाइव : दो दिन पूर्व सिवान में RJD के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार की हत्या के पीछे बड़े लोगों का हाथ है. ये राजनीतिक हत्या है. इस मामले की SIT जांच होनी चाहिए. ये आरोप लगाया है मधेपुरा के सांसद, जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने. पप्पू यादव ने बढ़ते अपराध के लिए सत्ताधारी दल के नेताओं और अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया को कानून से खेलने की पूरी छूट मिली हुई है. उनके कारोबार में अधिकारी और नेता हिस्सेदार हैं.बिहार में अपराध राजनीतिक और पुलिस संरक्षण में हो रहा है.

पप्पू यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ट्विट करने से राज्य और देश नहीं चलता. आज पुरे राज्य में हत्याएं हो रही हैं. पटना और वैशाली जिले में दर्जनों हत्याएं हुईं लेकिन आजतक वहां जाने की जहमत तेजस्वी यादव ने नहीं उठाई. पप्पू यादव ने कहा कि वो महागठबंधन के साथ हैं लेकिन महागठबंधन या फिर किसी गठबंधन के नेता गलत करेगें तो वो चुप नहीं बैठेगें.वो हमेशा सत्य का साथ देगें और गलत का विरोध करते रहेगें.

पप्पू यादव ने शराबबंदी की भी मुखालफत शुरू कर दी है. उन्होंने शराबंबंदी को पूरी तरह से असफल करार देते हुए कहा कि इससे राज्य को 25000 करोड़ रूपये का नुकशान हो रहा है.एक तरफ शराबबंदी से हजारों करोड़ का नुकशान हो रहा है दूसरी तरफ हजारों करोड़ का शराब का अवैध कारोबार चल रहा है.

Share This Article