सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र के बढ़ई गांव में बीते दिनों दो समुदायों के बीच तनाव पैदा होने के बाद झड़प हुई थी। इस झड़प में कुछ दुकानें भी जल गई थी। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पप्पू यादव ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सभी समुदाय आपस में मिल-जुलकर रहें और सामजिक सदभाव बनाए रखें। यदि आपस में एकता रहे तो दुनिया की कोई भी ताकत कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लेकिन यदि आपस में एकता नहीं रही तो बाहरी ताकतें इसका फायदा उठाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक ताकतें हैं जो अपने फायदे के लिए समाज में घृणा और द्वेष की भावना पैदा करना चाहती हैं। लेकिन आप लोग इसमें न पड़े। आपस में दोस्त बनकर रहें। यदि समाज का माहौल बिगड़ता है तो इसमें सबसे अधिक नुकसान आप लोगों का ही होगा। झगड़े में जिन लोगों की भी दुकानें जली थी, जाप अध्यक्ष ने उनकी आर्थिक मदद की और भविष्य में भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना की त्वरित जांच होनी चाहिए और सामाजिक तनाव के लिए जो भी लोग दोषी हैं उन सभी पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।