सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिले के तिसिऔता में दलित छात्रा की रेप और हत्या मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. जहां विधायक जी को ग्रामीणों के भारी गुस्से के बाद फजीहत झेलनी पड़ी. मौके पर मौजूद पप्पू यादव ने विधायक को भीड़ के बीच ही बेइज्जत करना शुरू कर दिया. अपने बागी तेवर के लिए जाने जाने वाले पप्पू यादव ने अबकी बार बीच बाजार BJP विधायक की क्लास लगा दी. BJP विधायक भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के खासम ख़ास हैं. भाजपा विधायक को पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का नाम लेकर बेइज्जत किया तो विधायक जी खिसियाते दिखे.
दरअसल ये पूरा मामला एक दलित छात्रा की रेप और ह्त्या के बाद उठे बवाल के बाद की है. वैशाली जिले के तिसिऔता में एक दलित छात्रा के गायब होने के 6 दिन बाद शव मिला था. आरोप है की छात्रा की रेप के बाद ह्त्या कर दी गई थी. आरोप गांव के 5 युवकों पर लगा जिसके बाद पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन हत्या के इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में जबरदस्त गुस्सा है. गुस्सा पुलिस के साथ नेताओं के लिए भी दिख रहा है. मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने जब जाप नेता पप्पू यादव पहुंचे, तो भाजपा के स्थानीय विधायक भी अपने दल बल के साथ पहुँच गए.
लेकिन स्थानीय विधायक को देख ग्रामीण भड़क गए और विधायक जी के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. दरअसल स्थानीय भाजपा विधायक न केवल विधायक है, बल्कि मृतक छात्रा के पंचायत के रहने वाले हैं. लेकिन वारदात के 6 दिनों बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचने से ग्रामीण भड़क गए और विधायक जी की ऐसी तैसी करने पर उतारू दिखे. भड़के लोगों से घिरे विधायक जी कभी खिसियाते तो कभी लोगों को धमकाते दिख रहे थे.
लेकिन विधायक जी की फजीहत होनी अभी बाकी थी. मौके पर पहुंचे जाप नेता पप्पू यादव ने विधायक को अपने साथ बिठा लिया और इत्मीनान से विधायक जी और स्थानीय सांसद नित्यानंद राय को आइना दिखाने लगे. वारदात को लेकर स्थानीय सांसद नित्यानंद राय के नहीं आने को लेकर पप्पू यादव विधायक जी की बेइज्जती करते दिखे, तो विधायक लखेंद्र पासवान मंत्री जी के कल तक पहुँचने की बात कह अपनी फजीहत टालने की कोशिश करते रहे. बुरे हालात में फंसे विधायक जी किसी तरह भीड़ से निकल भाग जाने की जुगाड़ लगते दिखे तो भीड़ लगातार विधायक जी को धकियाते और खरी खोटी सुनाती रही.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट