सिटी पोस्ट लाइव : जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान जाप सुप्रीमों ने बिहार में आम आदमी और जनप्रतिनिधियों पर बढ़ते अपराध का मामला उठाया। मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने आलमनगर और बाढ़ नरसंहार, समेत दर्जनों मुखिया की हत्या मामले में उनसे निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधियों के प्रति बढ़ रहे अपराध के आंकड़े चिंताजनक हैं। इन्हें रोकने के लिए राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। बता दें पप्पू यादव लगातार कानून को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं.
इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि पप्पू देव की हत्या सहरसा के एस पी और डीएसपी ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर कर दी है। पप्पू देव के उपर अभी कोई वारंट नहीं था । किस कानून के तहत सहरसा प्रशासन ने उन्हें हाजत में लिया। जन अधिकार पार्टी पप्पू देव हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग करती हैं.
पप्पू देव आगामी एम एल सी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. उनकी हत्या राजनीतिक इशारों पर प्रशासन ने की है, जिसे अब हार्ट अटैक का रूप दिया जा रहा है. जाप सुप्रीमों ने कहा कि बिहार सरकार में प्रशासन और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं.