सुधाकर सिंह पर बरसे पप्पू यादव,कहा- बदतमीज-बददिमाग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :तेजस्वी यादव की चेतावनी के वावजूद RJD विधायक सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ आग उगल रहे हैं.अब उन्होंने नीतीश कुमार को बीजेपी को एजेंट बता दिया है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते थे मिटटी में मिल जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.लेकिन फिर उसी के साथ चले गए.नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर भी उन्होंने तंज किया है.अब जन अधिकार पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी सुधाकर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.रविवार को आरा पहुंचे पप्पू यादव ने एक तरफ जातीय जनगणना (Caste Census) की वकालत की.उन्होंने महागठबंधन में अपने बयानों से सियासी खलबली मचा रहे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह और उनके पिता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर जमकर बरसे.

पप्पू यादव ने दोनों पिता-पुत्र को धूर्त और दुष्ट करार देते हुए उन्हें दोहरे चरित्र वाला बताया. पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को मिलर चोर बताते हुए कैमूर में किसानों से ठगी कर 4 करोड़ रुपये घोटाला करने वाला बताया. साथ ही उन्होंने बीजेपी को मंडी सिस्टम बर्बाद करनेवाला बताते हुए पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बीजेपी के सह पर बयानबाजी करने वाला बताया.पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बदतमीज और बददिमाग कहते हुए चार करोड़ के घोटाले की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की. वहीं पप्पू यादव ने जगदानंद सिंह को लालू राज में सिंचाई मंत्री होने के दौरान कोई काम ना किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से सूबे के लोगों को बाढ़ की विभीषिका झेलने पर मजबूर हुए.पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बदतमीज और बददिमाग कहते हुए चार करोड़ के घोटाले की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की.

पूर्व सांसद ने जातीय जनगणना को जरूरी बताते हुए जाती और आर्थिक गणना के साथ ही इसमे बेरोजगारी का भी एक कॉलम जोड़ने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि जातीय और आर्थिक जनगणना के साथ बेरोजगारों की भी जनगणना जरूरी है ताकि उन्हें रोजगार देकर समाज मे एक बेहतर स्थान दिलाया जा सके. पप्पू यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की भी सराहना की. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा में योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही समाज के निचले और अंतिम स्तर के लोगों तक सभी और छोटी से छोटी योजना का लाभ मिले इसकी भी जानकारी लेने और उनका समाधान करने की सलाह दी.

Share This Article