सिटी पोस्ट लाइव: गुरुवार को हंगामे के साथ लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है.संसद में बिहार के दो सांसद मीडिया में छाये रहे .एक आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव और दूसरे पप्पू यादव. पप्पू यादव पहले ही बिहार में विशेष दर्जा की मांग को लेकर बंद का आयोजन कर चुके हैं. उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर आज से शुरू हो रहे लोक सभा के सत्र को अपने इस मांग को लेकर नहीं चलने देने का एलान कर दिया था. अपने एलान को अमलीजामा पहुंचाने के लिए पप्पू यादव ने सदन में जाते ही हंगामा शुरू कर दिया .
लोकसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही पप्पू यादव विरोध के नये तेवर के साथ संसद पहुंचे. अपने शरीर चेतावनी वाले स्लोगन ‘याचना नहीं अब रण होगा, विशेष राज्य का दर्जा जाप का प्रण होगा…’ का पोस्टर लगाएजब पप्पू यादव संसद पहुंचे तो मीडिया वाले उनके पीछे दौड़ पड़े. उन्होंने विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर पेपर भी उछाला और राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की ओर फेंक दिया. फिर क्या था गिरिराज सिंह भी खड़े हो गए .सदन में हंगामा शुरू हो गया. संसद ठप्प झगडा शुरू . लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दोनों को शांत कराने की कोशिश कर थक गई तो महाजन ने चेतावनी तक दे डाली . वरीय मंत्री नितिन गडकरी और अनंत कुमार ने पप्पू यादव को सीट पर हाथ जोड़कर किसी तरह से बैठाया.
पप्पू यादव ने ने बताया कि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. केंद्र सरकार को भी जल्द से जल्द बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार देश के साथ तभी कदमताल कर पायेगा जब उसे विशेष दर्जा मिलेगा .
Comments are closed.