नीतीश 48 घंटे के लिए मेरे हाथ में दें बिहार की कमान, सारे अपराधी होगें ढेर
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने नायक फिल्म की तर्ज पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 24 घंटे के लिए बिहार की कमान अपने हाथ में सौंपने की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मुझे 48 घंटे के लिए बिहार की कमान दे दें, फिर मैं इसी पुलिस से सूबे से क्राइम और क्रिमिनल को खत्म कर दूंगा. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के कमान संभालते ही महिलाओं से अपराध करने वाले बिहार से दूम दबाकर भाग खड़े होंगे.
पप्पू यादव ने तेजस्वी-तेजप्रताप यादव से लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर खूब बरसे. शनिवार को नारी बचाओ पदयात्रा के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की काबिलियत पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार अक्षम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो गयी है. यह सरकार मां-बहनों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है.
उन्होंने मुजफ्फरपुर महापाप पर कहा कि जाप का संकल्प नारी सुरक्षा है. यह मेरा भी संकल्प है और मैं इसका विकल्प दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा नीतीश सरकार से प्रश्न है कि बिहार में कितने ब्रजेश ठाकुर हैं और कितनी मनीषा दयाल हैं. सरकार ने संरक्षित कितने बलात्कार गृह बनाए हैं? सांसद पप्पू यादव तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर भी खूब बरसे . दोनों भाइयों के कृष्ण और बलराम से अपनी तुलना किये जाने पर उन्होंने कमेंट किया. हालांकि पप्पू यादव ने दोनों का नाम नहीं लिया. लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि कृष्ण और बलराम बनने वाले बनते रहें, बहन-बेटियों की न्याय लड़ाई को कुर्सी पाने का जरिया बनाते रहें