सिटी पोस्ट लाइव : बालिका गृह कांड की वजह से बिहार देश भर में बदनाम हो चूका है.एक के बाद एक बालिका गृह के शर्मनाक करतूत सामने आ रहे हैं. अपराधिक घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. एक के बाद एक शेल्टर होम्स में लड़कियों को यातनाएं दिए जाने के खुलासे हो रहे हैं. आरा के बिहिया में और अब अररिया में लड़की को नंगा घुमाने का मामला भी सामना आया है. पुलिस प्रशासन के ऊपर से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है और लोग कानून को अपने हाथ में लेने लगे हैं.बढ़ते अपराध को लेकर लोग पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करने लगे हैं. ऐसे में भला जाप के संरक्षक पप्पू यादव चुप कैसे बैठ सकते हैं.
बढ़ते अपराध को देखते हुए मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लागातार बढ़ती ही जा रही हैं. सरकार के नुमाइंदे इसमें बराबर के भागीदार हैं. बिहार के शेल्टर होम्स में बच्चियों के साथ ज्यादती के विरोध में पप्पू यादव की पार्टी 6 सितंबर से 13 सितंबर यात्रा करेगी. इस यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी शामिल होने की अपील की जा रही है.
बिहार सरकार के उपर गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस के अधिकारी बस पैसे ऐठने में और लूटने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने नारा दिया है कि ‘बाबा, नेता, पदाधिकारी, ये बाबा है बलात्कारी, ये सब हैं फांसी के अधिकारी’. राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने के पीछे नेता और स्थानीय पुलिस के साथ सब जिम्मेदार हैं.उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष सभी राजनीति करने में लगे हैं, कोई खीर की तो कोई आरक्षण और गठबंधन की राजनीति कर रहा है. आम लोगों के लिए बेटियों के लिए कोई राजनीति नहीं कर रहा है. पप्पू यादव ने कहा पॉलिटिकल सिस्टम, नेता और अधिकारियों का एक पूरा नेक्सेस चल रहा है. सब इसमें बराबर के हकदार हैं.