बीजेपी दफ्तर के सामने सज गयी है पप्पू की दुकान, बेच रहे 35 रूपये किलो प्याज

City Post Live - Desk

बीजेपी दफ्तर के सामने सज गयी है पप्पू की दुकान, बेच रहे 35 रूपये किलो प्याज

सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति में अपने अलग अंदाज और मिजाज के लिए जाने जाने वाले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध का भी अलग तरीका अपनाया है। पप्पू यादव पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर 35 रूपये किलो प्याज बेच रहे हैं। प्याज लेने के लिए लोगो की लंबी कतार लगी हुई है। लोगों में प्याज की खरीदारी के लिए मारामारी हो रही है। पप्पू यादव अपने इन तरीकों की वजह से खूब सुर्खियों में रहे हैं।

पटना के कई इलाके जब जलजमाव में डूबे हुए थे तो पप्पू यादव ने लगातार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचायी थी, इस दौरान सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर वे हमला भी करते रहे थे। डेंगू ने जब कहर बरपाया तो पप्पू यादव जेसीबी लेकर सड़क उतर गये थे और कचरा हटवाया था, मुहल्लों में मच्छर मारने वाली दवा छिड़कने की मशीन भी बंटवायी थी। अब पप्पू यादव प्याज की सियासी लड़ाई में भी कूद पड़े हैं और बीजेपी के दफ्तर के बाहर अपनी दुकान सजा ली है।

Share This Article