बिहार की ठेठ रंगबाजी- गैंगवार पर आधारित वेब सीरीज में दिखेगें पंकज त्रिपाठी
सिटी पोस्ट लाइव ( कंचन ): छोटे बजट की हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ की अपार सफलता के बाद सुपर थर्टी, लुकाछिपी, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, जैसी अपनी फिल्मों की शूटिंग कम्पलीट कर पंकज त्रिपाठी अपने गांव लौट आये हैं.सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अमेजन प्राइम पर कुछ ही दिनों में ‘मिर्जापुर’ सीरीज शुरू होगी. इसमे उन्होंने अभिनय किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी, गैंगवार और गंवई कल्चर का जीवंत स्वरूप इस वेब सिरीज में दिखाई देगा.
बिहार के गोपालगंज जिले में बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के रहने वाले पंकज त्रिपाठी जब भी काम से फ्री होते हैं, अपने माता के पास पहुँच जाते हैं. वो कहते हैं कि उनका मन गांव में अपने माता-पिता के पास ही रमता है. फिलहाल छुट्टी का वक्त निकालकर पंकज त्रिपाठी बेलसंड गांव की आबोहवा का आनंद ले रहे हैं. वो कहते हैं, “आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वो मां-बाबूजी की देन है. उनका आशीर्वाद लेकर ही मैं काम करता हूं. न्यूटन की शूटिंग से पहले हम आशीर्वाद लेने आए थे और ये फिल्म ऑस्कर में भी नामित हुई.”
जब कभी भी शूटिंग से वक्त मिलता है, वो गांव पहुँच जाते हैं. उनके बचपन के दोस्त उनकी आनेवाली फिल्मों के बारे में उनसे पूछते रहते हैं. उन्हें पंकज अपनी एक्टिंग भी करके दिखाते रहते हैं. इसबार वो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी, गैंगवार और गंवई कल्चर पर आधारित वेब सीरीज के बारे में दोस्तों को बता रहे हैं.हाल ही में इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है जिसमें अली फैजल और विक्रांत दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पंकज ने अभीतक अपने दोस्तों को भी इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में खुलासा नहीं किया है.उन्होंने सिटी पोस्ट से भी ज्यादा जानकारी शेयर करने से मन करते हुए कहा कि ‘लुकाछिपी’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में उनकी मजेदार भूमिका दर्शकों को पसंद आएगी.