साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद लोगों में दहशत, प्रशासन ने खाली कराया गांव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज बाल्मीकि नगर बाराज से साडे चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों के लोगों में दहशत का मंजर है. लोग अपने सामानों को समेट ऊंचे स्थानों पर पलायन करने लगे हैं. वही वही सदर सीओ लगातार दियारा वासियों को एलाउंसमेंट के माध्यम से गांव खाली करने की बात कही जा रही है. दरअसल नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण गंडक नदी में बाल्मीकि नगर बराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी एक साथ छोड़ा गया है. जो गोपालगंज में आज रात तक पहुंचने की संभावना है. इसके पूर्व जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

वहीं निचले इलाके में रहने वाले 11 वासियों को तत्काल गांवों को खाली करने को कहा गया है. वही दियारावासि दहशत में हैं लोग अपने घरों को छोड़कर उनके स्थान पर पलायन करने लगे हैं. इस संबंध में सदस्य विजय कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके कटघरवा रामनगर जागीरी टोला खाप मकसूदपुर मकसूदपुर समेत कई गांव के लोगों को तत्काल इन गांवों को खाली करने को कहा गया है. कुछ लोग मुझसे अस्थान पर पहुंचने लगे हैं वहीं कुछ लोग अभी भी वही फसे हैं जिन्हें निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Share This Article