सिटी पोस्ट लाइव : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।दूसरे चरण में पटना जिले के पालिगंज प्रखंड के 23 पंचायतों की कुल 334 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होने के बाद सभी केंद्रों से मतदान कर्मी ईवीएम को सील करने के बाद पालीगंज के ख़िरीमोर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में बने वज्रगृह में जमा करने पहुंचने लगे हैं।
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है की पंचायत चुनाव में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग हर केंद्र पर होते रहा है। प्रशासन की तरफ से हर केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई थी जिसके कारण शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न। चुनाव के दौरान पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद चुनाव के दरमियान जायजा लेने हर केंद्र पर पहुंचे थे और मतदान कर रहे हैं लोगों से भी बातचीत की।
वही आपको बता दें कि जितिया पर्व होने के बावजूद भी महिलाओं का उत्साह हर केंद्र पर देखने को मिला पालीगंज के अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाएं अपने मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंची हुई थी। वैसे बताते चलें कि पटना जिले में पहला पंचायत चुनाव 2021 पालीगंज प्रखंड से शुरू हुआ है जिसको लेकर खास व्यवस्था भी मतदान केंद्रों पर किया गया था।
हर मतदान केंद्र पर पुलिस की दो टीमें तैनात की थी। पालीगंज उग्रवाद क्षेत्र होने के बाद भी यह पहला चुनाव हुआ जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हर मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। उग्रवाद क्षेत्र होने के कारण जिला प्रशासन की तरफ से हर केंद्र पर पुख्ता इंतजाम भी किया गया था।
पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों में कुल 334 मतदान केंद्र बनाए गए थे वही कुल मतदाताओं की संख्या 193589 है वहीं पंचायत चुनाव 2021 के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 706 पदों के लिए 2388 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1 और 2 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के बाद सामने आएगा।
वही पालीगंज प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे ने कहा कि पालीगंज प्रखंड में कुल 23 पंचायतों के 334 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है और हर केंद्र से ईवीएम को सील करने के बाद खीरीमोड़ स्थित राजकीय औद्योगिक संस्था में बनाए गए वज्रगृह में जमा किया जा रहा है उन्होंने मतदाताओं एवं तमाम पदाधिकारी को भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए धन्यवाद दिया है।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट