सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी है. इस बीच सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए हैं. वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गयी है. इस बीच खगड़िया जिले से खबर सामने आ रही है जहां, खगड़िया में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गयी. इस दौरान भीड़ पर काबू करना काफी मुश्किल हो गया जिसके कारण भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
उधर, सहरसा में कुल 193 मतदान केंद्रों पर डाले गए मतपत्रों की काउंटिंग हो रही है. अररिया के नरपतगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 26 पंचायतों में 6 पदों के लिए हुए चुनाव में 3194 प्रत्याशियों के रिजल्ट सामने आयेंगे. बता दें कि, बिहार में 36 जिलों के 53 ब्लॉक में मतगणना जारी है. इधर, मधुबनी जिले की शिवपट्टी पंचायत में रंजू देवी ने लवली देवी को 939 वोटों से हरा कर खुद की जीत सुनिश्चित कर ली है.
बता दें कि, चौथे चरण में ग्राम पंचायतों के मुखिया और सरपंच पद के लिए 799, 10,888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पद पर, जिला परिषद की 119 सीटों पर तो वहीं पंचायत समिति की 1,093 पदों के लिए वोटों की गणना जारी है. जमुई जिले की थमहन पंचायत से गायत्री देवी मुखिया प्रत्याशी विजयी हुई तो वहीं लालीलेवर पंचायत में मीरा देवी जीत चुकी है. उधर, नवादा जिले के केएलएस कॉलेज में भी मतगणना की जा रही है.