पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए आज से प्रत्याशी करेंगे नामांकन, 10 जिलों के 12 प्रखंडों के लिए प्रक्रिया शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जल्द ही पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं. वहीं, इस लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो जायेगा. प्रत्याशी आज से ही अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि, पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन पत्र 8 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग लगातार इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. इसके साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. वहीं, जारी किये गए आदेश के मुताबिक, प्रत्याशियों के 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तारीख तय की गयी है. वहीं, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी होगी और उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा.

आदेश के मुताबिक, नामांकन का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए होगा. वहीं, इस बार प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गयी है. प्रत्याशी इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्‍यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके साथ ही इसका प्रिंट लेकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का भी सख्ती से पालन करना होगा.

Share This Article