पंचायत चुनाव : आज शाम थम जायेगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 24 सितम्बर को होगा मतदान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पंचायत चुनाव को लेकर जिलों में अब गतिविधियां तेज हो गयी है. वहीं, पहले चरण के चुनाव की तारीख भी काफी नजदीक आ गयी है. बता दें कि, 24 सितम्बर को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं, इसे लेकर आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से भी हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बता दें कि, पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है. आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

खबर की माने तो, पहले चरण के मतदान को लेकर 15328 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. आयोग के अनुसार पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों में से 26 पदों, पंच के 2233 पदों में से 830 पदों, जिला परिषद के 22 पदों में एक, पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों में एक पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया है. वहीं, ग्राम कचहरी के पूरे 2233 पदों में से 71 पदों और ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में एक पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया है.

बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं. वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी. वहीं, केन्द्रों पर हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Share This Article