सिटी पोस्ट लाइव: पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में गहमागहमी का महल बना हुआ है. चुनाव को लेकर काफी दिनों पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके बाद से सभी प्रत्याशी अपने नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. हर दिन प्रत्याशियों की काफी भीड़ जुट रही है. इस बीच एक हैरान कर देने वाला नामांकन हुआ. दरअसल, मामला गोपालगंज जिले से है जहां एक 80 वर्ष की महिला ने वार्ड मेम्बर के लिए अपना नामांकन किया. बात दें कि, दुसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
वहीं, गोपालगंज में 80 वर्ष की महिला को वार्ड सदस्य के लिए पर्चा भरता देख सभी दंग रह गए. दरअसल, महिला का नाम पानमती देवी है. वह भोरे विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके स्वर्गीय बद्री राम की पत्नी हैं. वहीं, वे अपने दो बेटों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और पंगरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इतना ही नहीं पानमती देवी ने यह नामांकन भर कर पंचायत चुनाव के सबसे अधिक उम्र की प्रत्याशी होने का रिकार्ड भी दर्ज कर लिया है.
पानमती देवी को वार्ड सदस्य के लिए पर्चा भरता देख सभी लोग हैरत में पड़ गए. कई लोगों ने उनके जज्बे को सलाम भी किया. वहीं, उनका पर्चा भरना पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा. बता दें कि, उनके पति भोरे विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. उनके पति की मौत 2 साल पहले ही हुई थी. वहीं, इस दौरान पानमती देवी ने कहा कि, उनके पति जब विधायक थे तब उन्होंने गरीबों की सेवा करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया और अब वे अपने वार्ड में विकास कार्य करने के लिए वार्ड सदस्य पद पर चुनाव में उतरी हैं.