पंचायत चुनाव : पहले दिन 565 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, सरकार प्रतिनिधियों को दे सकती है बड़ी राहत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर पुरजोर तैयारियां चल रही है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से भी चुनाव को लेकर लगातार आदेश जारी किये जा रहे हैं. वहीं, कल से ही पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. कल पूरे 565 लोगों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. जिसमें से मुखिया के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, ग्राम कचहरी पंच के लिए सनसेट सरपंच और जिला परिषद सदस्य के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, बिहार सरकार प्रतिनिधियों को बड़ी राहत दे सकती है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों को एक बड़ी खबर मिलेगी. उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, खबर है कि सरकार के स्‍तर से पंचायतों के खातों पर लगी पाबंदी हटाने की तैयारी की जा रही है. खबर की माने तो, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तक अपनी बात पहुंचाई थी. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार के आदेश से उनके सामने मुश्‍क‍िल खड़ी हो गई है.

बता दें कि, पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने काफी दिनों पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी. वहीं, आज नामांकन का दूसरा दिन है.  नामांकन पत्रों की जांच 11 तक होगी और 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होंगे, जिसके लिए 24 सितम्बर को चुनाव होना है.

Share This Article