JDU के मंत्री ने किया NRC का समर्थन, कहा-पाकिस्तानियों को तो रहने नहीं दिया जा सकता
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स यानि NRC को पूरे देश में लागू करने की बात कही थी. जिसके बाद से इसे लेकर अलग अलग लोगों के बयान आने जारी हैं, कोई कहता है कि पहले इसे भाजपा शासित राज्यों में लागू करें तो कोई इसके सख्त खिलाफ है. इसी क्रम में आज JDU नेता और बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने NRC का समर्थन किया है. बता दें NRC के पक्ष में जहां बिहार में NDA गठबंधन के LJP ने समर्थन किया है तो वहीँ JDU इसका लगातार विरोध करती रही है.
लेकिन आज JDU के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि जो भारत के रहने वाले नहीं उनको भारत में कैसे रहने दिया जा सकता है. क्या हम पाकिस्तान के अवैध लोगों को भारत में रहने की इजाजत दे दें. गौरतलब है कि वर्ष 2017 में खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद विश्वास मत के दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगाकर चर्चा में आए थे. वे अपनी बेबाक राय देने के लिए भी जाने जाते हैं.
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी को पूरे देश में लागू किया करने की बात कही थी. उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज किया. गृहमंत्री ने कहा था कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म विशेष के लोगों को इसके कारण डरने की जरूरत नहीं है. यह एक प्रक्रिया है जिससे देश के सभी नागरिक एनआरसी लिस्ट में शामिल हो सकें.