सेना प्रमुख का बयान : पाकिस्तान ने Pok में कश्मीरियों की पहचान बदल दी है

City Post Live - Desk

सेना प्रमुख का बयान : पाकिस्तान ने Pok में कश्मीरियों की पहचान बदल दी है

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर यानी PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदल दिया है और उस तरफ के कश्मीरियों की पहचान योजनाबद्ध तरीके से खत्म कर दी है.

बता दें कि जनरल बिपिन रावत ने यह बयान उस समय दिया है जब करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्तों की उम्मीद की जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कश्मीर में थोड़ी सी भी शांति होने पर सुरक्षा बलों को वापस ‘बैरक’ में भेजने के सुझावों पर असहमति भी जताई है. उनका मानना है कि इससे आतंकवादियों को अपने नेटवर्क को फिर से जिंदा करने का पूरा वक्त मिल जाएगा.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख रावत ने कहा कि, ‘पाकिस्तान ने बहुत ही चालाकी से तथाकथित पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकी बदल डाली है. जिस कारण इस बारे में निश्चित नहीं हुआ जा सकता कि असल कश्मीरी कौन हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या वह कश्मीरी है या पंजाबी….जो वहां आया और उस इलाके में कब्जा कर लिया. गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भी अब धीरे-धीरे वहां आकर बसने लगे हैं. अगर हमारे तरफ के कश्मीरियों और दूसरे तरफ के कश्मीरियों (पीओके) के बीच कोई पहचान है तो यह पहचान वाली चीज धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है. यह ऐसा मुद्दा है जिसपर हमें गौर करना चाहिए.’

Share This Article