पाकिस्तान में आर्मी एक्ट को संसद की मंज़ूरी,इसका क्या होगा असर?
सिटी पोस्ट लाइव :पाकिस्तान में संसद के निचले सदन के बाद सीनेट ने भी सेना प्रमुख की सेवा में विस्तार करने से संबंधित बिल को मंज़ूरी दे दी है.मंगलवार को निचले सदन ने बिल को मंज़ूरी दी थी और बुधवार को संसद के ऊपरी सदन ने इसे मंज़ूरी दे दी.इस बिल के पास हो जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पास ये अधिकार होगा कि वे थल, जल और वायु सेना तीनों के प्रमुखों की नौकरी में अधिकतम तीन साल का एक्सटेंशन दे सकते हैं. अब इस बिल पर केवल राष्ट्रपति के दस्तख़त की औपचारिकता बाक़ी है.
सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा की तीन साल की सेवा विस्तार पर पाबंदी लगा दी थी और उन्हें छह महीने की एक्सटेंशन दी थी.लेकिन साथ में ये भी कहा था कि सरकार चाहे तो इस दौरान संसद से बिल पास करा सकती है.पाकिस्तान की तीनों प्रमुख पार्टियों सत्तारूढ़ पीटीआई, पीपीपी और मुस्लिम लीग नवाज़ ने बिल का समर्थन किया लेकिन कई छोटी पार्टियों ने बिल का विरोध किया था.बलोचिस्तान नेशनल पार्टी के प्रमुख ने कहा, ”आज मुल्क़ की तीन बड़ी पार्टियों ने मिलकर लोकतंत्र को संसद के अंदर दफ़ना दिया है.”